WhatsApp Telegram
Close This Ads

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF:राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

By Ramesh

Updated On:

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025-एग्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे पहले उसे एग्जाम का सिलेबस होना जरूरी है हम इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान जेल प्रहरी का एक्जाम पेटर्न एवं सिलेबस के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान जेल प्रहरी से संबंधित संपूर्ण सिलेबस आप विस्तारपूरक पढ़ सकते हैं। अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Rsmssb Jail Prahari Syllabus 2025 in Hindi

Organization Rsmssb
Exam Name Jail Prahari
Exam Date Updates Soon
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in
Article Categories Latest Syllabus

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

Part Subject Question Marks Time
A तार्किक और मानसिक क्षमता (Reasoning and Mental Ability) 45 180 02 Hours
B सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और सामयिकी (GK, General Science, Social Science & Current Affairs) 25 100
C राजस्थान: इतिहास, संस्कृति, कला & भूगोल (Rajasthan: History, Culture, Art & Geography) 30 120
Total 100 400
  • राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के रहेगे
  • विद्यार्थी को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे प्र्तियेक प्रश्न 4 अंको का और कुल पेपर 400 नंबर का होगा
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग होगी एक प्रश्न गलत होने पर 1\4 अंक कांटे जाएगे
  • विद्यार्थी को परीक्षा में न्यूनतम 36% अंक लाना आवश्यक है

Rsmssb Jail Prahari Topice Wise Syllabus 2025

Rajasthan Jail Prahari Reasoning and Mental Ability Syllabus 2025

  • Logical and Analytical Qualification
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Argument,
  • Statement and Conclusion
  • Statement and Action
  • Number Series
  • Letter Series
  • Finding the Odd
  • Coding-Decoding
  • Relations
  • Pictures and Their Subdivided Related Problems Etc

Rsmssb Jail Prahari GK, General Science, Social Science & Current Affairs Syllabus 2025

1.) Major Current Event

  • खेल
  • राजनीतिक
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक
  • भौगोलिक
  • सांस्कृतिक
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे प्रसिद्ध व्यक्तित्व राज्य
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति
  • पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि

2.) General Science 

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन धातु
  • अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना,
  • अंग तंत्र प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन

3.) आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन (Disater Management & Climate Change)

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियों और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई
  • प्रदूषण
  • संसाधनों का अतिदोहन
  • पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव
  • जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

4.) भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल
  • विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा
  • मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन)
  • जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

Rajasthan Jail Prahari Rajasthan GK Syllabus 2025

1.) राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियों
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल
  • स्मारक
  • ऐतिहासिक
  • सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।

2.) भूगोल

  • स्थिति
  • विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पतियां
  • वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्याः आकार
  • वृद्धि
  • वितरण
  • घनत्व
  • लिंगानुपात एवं साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

अर्थशास्त्र

  • ग्रामीण विकास
  • राज्य के विकास में उद्योग
  • कृषि
  • पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका
  • राज्य की अर्थव्यवस्था
  • विशेषताएँ और समस्याए
  • राज्य की आय
  • बजट की अवधारणा
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Link

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download Now
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2025 Check Here
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here
WhatsApp Channel Click Here

Article Author

Ramesh

Hello, I am Ramesh . Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 2+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Admit Card , Result , Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel